महिला सशक्तिकरण कार्यशाला
18 Jul 2025
उमा फाउंडेशन ने 18 जुलाई 2025 को लखनऊ में एक महिला सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित की, जिसमें 120 महिलाओं ने भाग लिया। वित्तीय साक्षरता, आत्मरक्षा और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित किया गया। फाउंडेशन के सहयोग से 15 महिलाओं ने सूक्ष्म ऋण प्राप्त किए। रौशन सिंह "चंदन" ने लैंगिक समानता पर जोर दिया। भविष्य के आयोजनों के लिए umafoundation02@gmail.com पर संपर्क करें।